Chose Mock Test

SSC, RRB, Railway, Bank, PSC सामान्य ज्ञान के प्रश्न -1

 उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। SSC, RRB, Railway, Bank, PSC आदि जैसी परीक्षाओं में यह सेक्शन अधिकतर परीक्षार्थियों के लिए मुख्य होता है। परीक्षाओं के समय उम्मीदवारों को इस खंड के सभी प्रश्नों को संग्रहित करना अत्यंत आवश्यक है।


हम इन परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त प्रश्न पत्रों को संग्रहित करके उनकी सफलता में सहायता कर रहे हैं। हमारे प्रश्न पत्रों में प्रसिद्ध विषयों के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर प्रश्न होते हैं, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा में उत्तर देने में सहायक होते हैं।


हम SSC, RRB, Railway, Bank, PSC और अन्य सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित विस्तृत प्रश्न पत्र प्रदान कर रहे हैं, जो परीक्षार्थियों की तैयारी में सहायक होगा। हमारे प्रश्न पत्र को परीक्षा के समय के साथ मिलाकर तैयार किया गया है, ताकि उम्मीदवार सही प्रश्न केंद्रित विषयों में तैयार हो सकें।

🖋️ GK Questions and answers 📚


प्रश्‍न – सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं? 

उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण्‍ड


प्रश्‍न – हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं?

उत्‍तर – एवरेस्‍ट का


प्रश्‍न – गंगा को बांग्‍लादेश में किस नाम से जाना जाता है? 

उत्‍तर – पद्मा के नाम से


प्रश्‍न – तिस्‍ता नदी किस वृहत नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत आती हैं?

उत्‍तर – ब्रह्मपुत्र नदी के


प्रश्‍न – किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है?

उत्‍तर – गोदावरी नदी को


प्रश्‍न – सेनफ्रांसिस्‍को से ब्‍लाडी वोस्‍टक के लिए न्‍यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी? उत्‍तर – प्रशान्‍त महासागर के ऊपर से


प्रश्‍न – लहोत्‍से पर्वतश्रेणी किस देश में हैं? उत्‍तर – नेपाल में


प्रश्‍न – धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्‍य कौनसी घाटी स्थित हैं? उत्‍तर – कुल्‍लू घाटी


प्रश्‍न – वर्जीनिया तम्‍बाकू प्रमुखत:किस देश में उगाई जाती हैं?

उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में


प्रश्‍न – ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्‍ज‘ (Great Dividing Range) अवस्थित है?

उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया में

हमारे प्रश्न पत्र के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएं और प्रौद्योगिकी संबंधित प्रश्न पत्रों की तैयारी के लिए हमारी सलाह लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *